शिवगंज में युवक से 60 किलो पॉलीथिन जब्त:दुकानदारों को बेचने के लिए स्कूटी पर आया, आगे से नहीं बेचने के लिए किया पाबंद

सिरोही10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नगर पालिका की टीम ने स्कूटी पर पॉलीथिन बेचने आए युवक से 60 किलो पॉलीथिन जब्त की। - Dainik Bhaskar
नगर पालिका की टीम ने स्कूटी पर पॉलीथिन बेचने आए युवक से 60 किलो पॉलीथिन जब्त की।

प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बाद भी सिरोही के शिवगंज में पॉलीथिन का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। इसको लेकर बुधवार को नगर पालिका ने शिवगंज शहर पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया और दुकानों से पॉलीथिन जब्त की। अभियान के दौरान स्कूटी पर पॉलीथिन बेचने आए युवक पर भी कार्रवाई की और 60 किलो पॉलीथिन जब्त की।

नगर पालिका के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नीलकमल सिंह के निर्देशन में नगर पालिका की टीम ने शिवगंज बस स्टैंड के आसपास कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बस स्टैंड पर एक युवक दोपहिया वाहन से दुकानों, फल-फ्रूट और सब्जी व्यवसायियों को प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने आया। इस पर स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश डांगी की टीम ने उसके कब्जे से 60 किलो पॉलीथिन जब्त की। साथ ही उसको आगे से न तो पॉलीथिन का उपयोग करने और न पॉलीथिन का व्यवसाय करने के लिए पाबंद किया। अभियान के दौरान सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूरण कुमार, नारायण लाल, प्रवीण कुमार, अजय देवगन और निर्मल कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।