आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन:स्थायी करने और मानदेय बढ़ाने की मांग, बोलीं- केंद्रों पर उपलब्ध करवाएं अच्छा पोषाहार

सिरोही7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। - Dainik Bhaskar
आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

सिरोही में आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों ने नियमित कर सरकारी कर्मचारी घोषित करने और खराब पोषाहार के बदले पूर्व में दिए जाने वाले अच्छा पोषाहार उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला महामंत्री पुष्पा सोलंकी ने बताया कि जब तक आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता है, तब तक उनका मानदेय 15 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए और इनके वेतन से ईएसआई और पीएफ की कटौती की जाए। सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी के रूप में 3 लाख रुपए तक एकमुश्त भुगतान और 5 हजार रुपए प्रति महीने पेंशन के रूप में दिया जाए। वर्तमान में केंद्रों पर आ रहा पोषाहार काफी घटिया एवं बदबूदार है, जिसके कारण बच्चों और गर्भवती महिलाओं के बीमार होने का डर रहता है, इसलिए इसमें सुधार करवाकर पूर्व में दिया जा रहे पोषाहार को दोबारा लागू किया जाए। ज्ञापन देते समय जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिन सहित कर्मचारी संघ की पदाधिकारी मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...