डेरा सच्चा सौदा के 1 हजार अनुयायियों ने की सफाई:सिरोही और शिवगंज में चलाया अभियान, लोगों को किया जागरूक

सिरोही4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिरोही और शिवगंज में शनिवार को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने विशेष सफाई अभियान चलाया। - Dainik Bhaskar
सिरोही और शिवगंज में शनिवार को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने विशेष सफाई अभियान चलाया।

सिरोही जिले में 'हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप' अभियान के बैनर तले शुक्रवार को एक दिवसीय सफाई अभियान का विशेष आयोजन किया गया है। इसके तहत शिवगंज और सिरोही में नगर पालिका और नगर परिषद के सहयोग से डेरा सच्चा सौदा के 1 हजार अनुयायियों ने सफाई की।

पंजाब से आए राम रहीम सच्चा डेरा सौदा के अनुयायियों ने सुबह से ही सिरोही और शिवगंज में नगर परिषद और नगर पालिका के सहयोग के साथ सफाई अभियान शुरू किया। शिवगंज और सिरोही में अलग-अलग स्थानों पर करीब 500-500 अनुयायियों का जत्था पहुंचा। इनका मूल उद्देश्य यही है शहर साफ सुथरा रहे ताकि कोई बीमारियां नहीं हों। इसी के चलते इनके ग्रुप के निर्देश पर 'हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप' के बैनर तले सफाई शुरू की गई।

इस दौरान उन्होंने शहर में बाजार गलियों में विशेष सफाई की और पूरा कचरा अपने हाथों से नगर पालिका और नगर परिषद के कचरा वाहन में डालकर रवाना किया। इनके सफाई करने के पश्चात शहर में पूरी तरह स्वच्छता का वातावरण नजर आ रहा था। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने कहा कि उनकी मन की इच्छा है, हमारे जाने के बाद भी लोग उनके शहर को साफ सुथरा रखें।