पांच दिवसीय दीपोत्सव के पावन अवसर पर सदर बाजार सिरोही स्थित खंडेलवाल समाज ठाकुरजी चारभुजाजी मंदिर में गोवर्धन पूजन के अवसर पर कई प्रकार के व्यंजन, मिठाइयां इत्यादि का छप्पन भोग लगाकर भव्य महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बुधवार को खंडेलवाल वैश्य समाज महासंघ नवपरगना सिरोही की ओर से आयोजित छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव में भगवान ठाकुरजी को कई प्रकार की मिठाइयां, पकवान, ड्राई फ्रूट, फल समेत विभिन्न प्रकार के अन्न से बनी खाद्य सामग्री एवं सब्जियों का भोग लगाकर भक्तों को वितरण किया गया।
इस मौके खंडेलवाल सेवा संघ सिरोही के कार्यकर्ताओं ने छप्पन भोग तैयारियों को जोर-शोर से अंजाम देकर इसमें केक, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट, पंचमेवा आदि की कई वेरायटियां सम्मिलित कर प्रभु दरबार में चढ़ाई गई। आरती के बाद सभी के सुखद मंगलमय जीवन की आराध्य देव से कामना की गई। छप्पन भोग प्रसाद सुशीलादेवी कांतिलाल खूंटेटा परिवार की ओर से हुआ। महासंघ के महामंत्री जगदीश खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी भक्तों का आभार जताया। इस मौके परगनाध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, चंद्रकांत खंडेलवाल, रोशन, दिनेश, ओमप्रकाश, श्रवण खंडेलवाल, राहुल, सतीश कुमार, महेंद्र कुमार, गोपीकिशन, सुरेश कुमार, जितेंद्र, किशोर, दिलीप, दीपक आदि कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला। आयोजन में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.