10 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद:डंपर में 332 कार्टन छिपाकर ले जा रहे थे गुजरात, ड्राइवर गिरफ्तार

सिरोही4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मंडार पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से डंपर में भरकर गुजरात ले जा रही शराब तथा बीयर के 332 कार्टन जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
मंडार पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से डंपर में भरकर गुजरात ले जा रही शराब तथा बीयर के 332 कार्टन जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मंडार पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से डंपर में भरकर गुजरात ले जा रही शराब तथा बीयर के 332 कार्टन जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब्त की गई अंग्रेजी शराब और बीयर की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई है।

सिरोही एसपी के अनुसार मंडार थानाधिकारी भंवरलाल को सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली थी। इसके आधार पर उन्होंने परिवहन विभाग ऑफिस के सामने नाकाबंदी के दौरान करीब 11:30 बजे संदिग्ध रूप से जा रहे डंपर को रुकवा कर तलाशी ली, तो पुलिस को डंपर के अंदर छुपा कर रखी अंग्रेजी शराब तथा बीयर के 332 कार्टन मिले। इस बारे में पुलिस ने जब वाहन ड्राइवर नयाबास मेघावा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर निवासी हनुमाना राम (40) पुत्र रामाराम बिश्नोई से पास परमिट मांगा तो वह पुलिस को संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने डंपर सहित 332 अंग्रेजी शराब और बीयर के काटन जप्त कर वाहन चालक हनुमाना राम को गिरफ्तार कर लिया।

नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की इस कार्रवाई में मंडार के थानाधिकारी भंवरलाल के साथ हेड कॉन्स्टेबल सत्तर सिंह, रघुनाथ राम, कॉन्स्टेबल नारायण लाल, चुनाराम, सोहनलाल और आशु लाल की टीम शामिल रही। थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हनुमाना राम से पूछताछ की जा रही है कि वह यह शराब कहां से भर कर लाया था और गुजरात में किस जगह तथा किसको देने के लिए ले जा रहा था।