रोडवेज बस और जीप की टक्कर में 7 लोग घायल:सवारियों के चक्कर में जीप ड्राइवर ने अचानक लगाया ब्रेक

सिरोही4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बस की टक्कर से जीप में सवार 6 यात्री घायल हो गए। - Dainik Bhaskar
बस की टक्कर से जीप में सवार 6 यात्री घायल हो गए।

कांडला राजमार्ग स्थित मानव हनुमान मंदिर के सामने शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे गुजरात रोडवेज की टक्कर से जीप का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में जीप में सवार 7 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बस की सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया।

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर पूराराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जीप और गुजरात रोडवेज बस की टक्कर हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि जीप ड्राइवर ने सवारिया लेने के चक्कर में अचानक से गुजरात रोडवेज बस के आगे पहुंचकर ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आ रही गुजरात रोडवेज की बस ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे में जीप में सवार 7 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब इंस्पेक्टर पूराराम ने बताया कि गुजरात बस की सवारियों को दूसरी गुजरात रोडवेज की बस में बैठाकर रवाना किया।