सिरोही जिले के सरूपगंज थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह युवक के परिजन खेत पहुंचे और कुएं से पानी निकालने के लिए मोटर स्टार्ट की तो उनको कुएं में दोनों के शव तैरता मिले। कुएं के पास लड़के के कपड़े पड़े थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद शव को कुएं से बाहर निकालकर मॉर्च्युरी में रखवाया। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार सुबह मंडवाड़ा खालसा गांव से फोन आया कि उनके कुएं में एक लड़की और लड़के का शव तैर रहे हैं। उनके परिवार के लड़के के शव कुएं के पास पड़े हैं। सूचना मिलने पर उन्होंने डीएसपी जेठू सिंह करनोत को सूचना दी और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद डीएसपी जेठू सिंह और पिंडवाड़ा तहसीलदार मादाराम मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया और अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
थानाधिकारी राजपुरोहित ने बताया कि नारायण लाल (26) पुत्र टीकाराम मेघवाल और इंका (22) पुत्री चुन्नीलाल मेघवाल दोनों अविवाहित थे और एक ही गांव के थे। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड करना लग रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। दोनों ने संभवतः सोमवार दोपहर बाद कुएं में छलांग लगाई होगी, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.