खेत में सो रहे युवक पर बंदर ने किया हमला:हाथ-पैर में बुरी तरह से काटा, सिर में आए 16 टांके

सिरोही13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
युवक को परिजनों ने सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया।

सिरोही जिले के पाडीव गांव में खेत पर सो रहे एक युवक पर बंदर ने हमला कर दिया। बंदर के हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर, पैर और हाथों में घावों पर टांके लगाए गए।

घायल युवक गोपाल माली (25) पुत्र रमेश माली निवासी पाडीव ने बताया कि मंगलवार को सुबह वह वरली गांव स्थित फार्म हाउस पर सो रहा था। इसी दौरान लाल मुंह के बंदर ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसके सिर, हाथ और पैरों में काट लिया। परिजनों ने उसको सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसके सिर में 16 टांके लगाए जबकि हाथ-पैर में 4 और 6 टांके लगाए। घायल की मां ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से बंदर उनके फार्म हाउस पर है। जब भी उसको भगाने की कोशिश करते हैं तो बंदर हमला कर देता है। इस बारे में वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है।

जानकारी के अनुसार 1 महीने पहले किसी व्यक्ति को बंदर ने काटा था। इसकी शिकायत मिलने पर वन विभाग ने बंदर को भूतगांव और जामोतरा गांव से रेस्क्यू कर पीएफए सेंटर स्थित वन विभाग के रेस्क्यू कक्ष के बाहर पिंजरे में बंद करके रखा था। इस दौरान वहां पहुंची किसी वन्यजीव प्रेमी युवती ने पिंजरा खोल दिया। पिंजरे से निकलने के बाद बंदर वहां से पाडीव गांव पहुंच गया और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि लाल मुंह के बंदर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा तो उसको चिड़ियाघर नहीं भेजा और न ही पिंजरे का दरवाजा खोलने वाली युवती के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया।

खबरें और भी हैं...