20 बेटियों का केक काटकर मनाया जन्मोत्सव:बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, योजनाओं की दी जानकारी

सिरोही2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 20 नवजात बालिका का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम जनाना अस्पताल में आयोजित किया गया। इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 20 नवजात बालिका का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शुभमंगला ने कहा कि बेटी और बेटे में भेदभाव नहीं करते हुए समान शिक्षा दिलाने चाहिए। बेटी को भी बेटे से कम नहीं समझना चाहिए, उसे भी अपनी इच्छानुसार कार्य करने और शिक्षा को पूर्ण कराने मे सहयोग करने को कहा गया। कार्यक्रम मे ओम प्रकाश उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि जिस तरह से धार्मिक कार्यों और वैवाहिक कार्यक्रम में बेटी को हमेशा महत्व देते हुए बेटी के हाथों से प्रत्येक शुभ कार्य करने की शुरूआत की जाती है और नवरात्री में भी नौ कन्याओं की आवश्यकता होती है उसी तरह प्रत्येक परिवार में बेटी की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम जनाना अस्पताल में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम जनाना अस्पताल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार मौर्या ने बेटी जन्म पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेने की बात कही। इसके साथ ही भागीरथ सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग ने सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं इस विषय पर आमजन की संवेदन शीलता विकसित करने के लिए जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की तैयार करवाई गई आईईसी सामग्री का विमोचन किया गया। इसके अन्तर्गत बेटी जन्म पर कलेक्टर ने हस्ताक्षरित बधाई संदेश पत्रक, बालिकाओं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेशयुक्त मेटल बैज, नवजात बालिकाओं के लिए बेबी कम्बल, बेबी किट (पाउडर, साबून, फेस मास्क, हैण्डवॉश, नेपकिन, नेलकटर आदि) सरकारी कार्यालयों, वाहनों इत्यादि पर लगाने के लिए रेडियम स्टीकर, गमिंग स्टीकर विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए ब्रॉशर, पेम्पलेट इत्यादि का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. उषा चौहान स्त्री रोग विशेषज्ञ, विवेक जोशी आरसीएचओ व इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र से केन्द्र प्रबंधक राजश्री चौहान ने उपस्थित सभी अतिथिगण व धात्री माताओं को धन्यवाद प्रदान करते हुए बेटी जन्म की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र से कल्पेश खण्डेलवाल, रूचिका रावल, राजेन्द्र सिंह तथा वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रबंधक पिंकी राजपुरोहित, हीना, रितु, बिस्मिल्ला, पवित्रा व साथिन सहित 50 धात्री महिलाएं उपस्थित रही।