तेज रफ्तार ट्रॉला ने भीड़ के बीच दूसरे ट्रॉले को जोरदार टक्कर मारी। एक ड्राइवर उछलकर बाहर गिर गया। बेकाबू ट्रॉला 2 ऑटो रिक्शा को घसीटते हुए दुकान में जा घुसा। इसकी चपेट में 3 लोग आए। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों सहित 5 लोग घायल हो गए। मौके पर भगदड़ मच गई। मामला सिरोही जिले के रेवदर का है। हादसे का VIDEO भी सामने आया है।
रेवदर CI कूपरा राम चौधरी ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। कांडला हाईवे स्थित करौटी चेतक तिराहे पर रेवदर तथा सिरोही की ओर से आ रहे दो ट्रॉले आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद एक ट्रॉला बेकाबू होकर दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के बाद एक दुकान में जा घुसा। पुलिस घायलों को रेवदर के सरकारी हॉस्पिटल ले गई। हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर भीम राजसमंद निवासी नरेंद्र सिंह रावत, ब्यावर निवासी राजू उर्फ रणवीर और भीलवाड़ा निवासी जय सिंह, करौली निवासी नरेंद्र गवारिया, किशन गवारिया का इलाज चल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.