अखिल भारतीय 'भारत-रत्न' सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति ने नेताजी की 126वीं जन्म जयंती पर पराक्रम दिवस एवं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सिरोही कलेक्टर का सम्मान किया गया। कलेक्टर डॉ. भंवरलाल को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए नेताजी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल और नेताजी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर ऑफिस में नेताजी सुभाष अवॉर्ड से सम्मानित किया।
लुम्बाराम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नेताजी फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं नेताजी कल्याण सप्ताह समारोह के कार्यक्रमों में 17 जनवरी से 23 जनवरी 2023 तक लगातार जिला प्रशासन ने कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दिया। मेघवाल ने कहा कि कलेक्टर डॉ. भंवरलाल एक ऊंचे व्यक्तित्व के धनी है। साथ ही सिरोही जिले का यह सौभाग्य हैं कि एक मृदुभाषी कलेक्टर सिरोही को मिले हैं। मेघवाल ने उनकी सराहनीय सेवाओं पर गर्व महसूस करते हुए नेताजी के जन्मोत्सव पर उनको राष्ट्रीय स्तर पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर से बस स्टैंड के सामने के सर्कल का नाम नेताजी सुभाष सर्कल करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने हमको आश्वस्त दिया कि नेताजी के नाम सर्कल की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह
रेवदर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दौलपुरा में वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रिंसिपल जसवंत सिंह ने बालिका शिक्षा सम्बलन प्रदान करते हुए संबोधित किया कि प्रत्येक माता-पिता व अभिभावक को बालकों के साथ-साथ बालिकाओं को भी शिक्षा के लिए स्कूल भेजना चाहिए। राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया और साथ ही कार्यक्रम के सभी भामाशाहों, दानदाताओं, जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता करने वाले और वर्तमान सत्र में राज्यपाल अवॉर्डी स्काउट बालचरों का प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो व इनाम भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.