पुलिस ने 3 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार:एंबुलेंस में हो रही थी तस्करी, अंग्रेजी शराब के 21 कार्टन जब्त

सिरोही6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिरोही के पिंडवाड़ा पुलिस ने मुहूर्त पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान उदयपुर से आ रही एंबुलेंस की तलाशी के दौरान शराब के 21 कार्टन बरामद किए हैं। - Dainik Bhaskar
सिरोही के पिंडवाड़ा पुलिस ने मुहूर्त पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान उदयपुर से आ रही एंबुलेंस की तलाशी के दौरान शराब के 21 कार्टन बरामद किए हैं।

सिरोही के पिंडवाड़ा पुलिस ने मुहूर्त पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान उदयपुर से आ रही एंबुलेंस की तलाशी के दौरान शराब के 21 कार्टन बरामद किए हैं। शराब राजस्थान से गुजरात ले जाई जा रही थी।

पिंडवाड़ा थाने के मुहूर्त पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई छैल सिंह ने नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से आ रही तूफान टैक्स एंबुलेंस को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को एंबुलेंस में मरीज की सीट के नीचे से अंग्रेजी शराब के 21 कार्टन मिले। जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर और उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की, लेकिन वे जवाब नहीं दे पाए। पुलिस अवैध शराब सहित एंबुलेंस को थाने लेकर आई और एंबुलेंस में सवार नयन थाना नामली जिला रतलाम मध्य प्रदेश निवासी जितेंद्र पुत्र गोपाल मुंगिया बावरी, धामनोद थाना सैलाना मध्य प्रदेश निवासी कालू लाल पुत्र शंकर लाल मकवाना और नयन थाना नामली जिला रतलाम, मध्य प्रदेश निवासी विजय पुत्र मदनलाल मोंगिया को गिरफ्तार कर लिया।