बनास में ट्रक ड्राइवर से लूट का सातवां आरोपी गिरफ्तार:1 हजार रुपए का था इनाम, चाकू से किया था हमला

सिरोही6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिरोही के बनास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट और मारपीट की वारदात के सातवें और अंतिम 1 हजार के इनामी लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
सिरोही के बनास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट और मारपीट की वारदात के सातवें और अंतिम 1 हजार के इनामी लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सिरोही के बनास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट और मारपीट की वारदात के सातवें और अंतिम 1 हजार के इनामी लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

असरगंज थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 7 अप्रैल की रात करीब 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर बनास में खड़े ट्रक के ड्राइवर यासीन खां पुत्र अलीम खान निवासी गड़ीसर बाड़मेर के साथ 7 लुटेरों ने मारपीट की। और उसकी जेब से मोबाइल, 5 हजार रुपए, 50 लीटर डीजल, त्रिपाल और बैटरी खोल कर लूट ली। विरोध करने पर उन्होंने यासीन खान के गले पर चाकू से वार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया, जबकि इस लूट की वारदात का अंतिम आरोपी ओरिया निवासी सोहन (20) पुत्र मंछाराम गमेती को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।