युवक ने 2 बाल अपचारी के साथ की थी लूट:बुजुर्ग को धक्का देकर गिराया, कानों की मुर्की छीनकर हो गए थे फरार

सिरोही7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बरलूट थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर महादेव मंदिर के पास एक बुजुर्ग के साथ हुई लूट के आरोप में पुलिस ने 1 महीने बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
बरलूट थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर महादेव मंदिर के पास एक बुजुर्ग के साथ हुई लूट के आरोप में पुलिस ने 1 महीने बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

बरलूट थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर महादेव मंदिर के पास एक बुजुर्ग के साथ हुई लूट के आरोप में पुलिस ने 1 महीने बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 2 बाल अपचारियों को भी डिटेन कर कोर्ट में पेश किया।

सिरोही एसपी के अनुसार 28 सितंबर को बरलूट निवासी थाना राम पुत्र हिमा मेघवाल सुबह मंदिर जाने के घर से निकला था। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और कानों में पहनी हुई सोने की मुर्की छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में तकनीकी आधार और मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध लोगों को लाकर पूछताछ शुरू की गई।

पूछताछ के दौरान बरलूट थाना क्षेत्र के बराड़ा निवासी मुकेश (19) पुत्र सवाराम घाची लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके साथ दो बाल अपचारी भी थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने डिटेन कर बाल कोर्ट में पेश किया। इस मामले में जांच अधिकारी बरलूट थाने के सीआई देवेंद्र सिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह तथा कॉन्स्टेबल मगाराम, राजकुमार, धर्मेंद्र सिंह और हमीरा राम की विशेष भूमिका रही।

मौज मस्ती के लिए की थी लूट
सीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी मुकेश कम पढ़ा लिखा था, लेकिन वह कुछ समय से अहमदाबाद में नाश्ते की दुकान पर नौकरी करता था। वहां उसे पैसे की लत लगने पर वापस लौटकर बराड़ा आया, यहां आने के बाद उसे पैसे की कमी महसूस होने पर उसने दो कम उम्र के बच्चों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।