खेत से लौट रही गाय पर धारदार हथियार से हमला:वेटरनरी डॉक्टरों ने किया इलाज, जांच में जुटी पुलिस

सिरोही7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिरोही के सदर थाना क्षेत्र के बालदा गांव में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से गाय पर हमला कर दिया। - Dainik Bhaskar
सिरोही के सदर थाना क्षेत्र के बालदा गांव में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से गाय पर हमला कर दिया।

सिरोही के सदर थाना क्षेत्र के बालदा गांव में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से गाय पर हमला कर दिया। हमले में गाय गंभीर घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वेटरनरी डॉक्टरों की टीम ने घायल गाय का इलाज किया। वहीं मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिरोही सदर थाना क्षेत्र के बालदा वेलांगरी निवासी गणेशाराम पुत्र प्रेमा जी रेबारी ने सिरोही सदर थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी गाय खेत से शाम को घर वापस लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उसकी गाय को खुद के खेत में ले गया और उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी दौरान वहां से जा रहे नरिंगाराम पुत्र कोनाराम देवासी और एक अन्य व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद भी आरोपी गाय पर हमला करता रहा। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वेटरनरी डॉक्टरों की टीम ने घायल गाय का इलाज किया। जिसके बाद पशुपालक गणेश देवासी ने सदर थाने में रिपोर्ट देते हुए समाराम मेघवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सेवा समिति अध्यक्ष मीणा ने बताया कि जिले में बेजुबान पशुओं के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में गौ भक्तों में भारी आक्रोश है। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, पृथ्वीराज सिंह, नेपाल सिंह देवड़ा, वीरेंद्र सिंह, एडवोकेट प्रवीण कुमार मीणा मौजूद रहे।