भाजपा की जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत 1 दिसंबर को जयपुर से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जनाक्रोश रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सिरोही में 2 दिसंबर को जिला स्तर पर जनाक्रोश रथ रवाना किए जाएंगे। 3, 4 और 5 दिसंबर को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा की शुरुआत विशेष स्थलों, मंदिरों आदि महत्वपूर्ण स्थलों से होगी। 4 से 14 दिसंबर तक ग्राम पंचायत पर जनाक्रोश ग्राम चौपाल नुक्कड़ सभा और पदयात्रा होगी।
जन आक्रोश यात्रा को लेकर सर्किट हाउस में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं के द्वारा सभाओं, रैलियों एवं अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए गए उनसे कांग्रेस सरकार पूरी तरह धरातल पर लागू करने में विफल रही है। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने 4 वर्षों में कुशासन, भ्रष्टाचार ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था, पेपर लीक, भू माफिया, रेत माफिया, एससी एसटी और बहन बेटियों के खिलाफ अपराध का बढ़ता ग्राफ, बच्चियों की खरीद-फरोख्त से शर्मनाक राजस्थान प्रदेश भर में लंबित भर्तियों से अवसाद में बेरोजगार युवा परेशान हैं।
चौधरी ने कहा कि भाजपा राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से चौपाल, नुक्कड़ सभा, रथयात्रा, पद यात्रा के जरिए कांग्रेस के कुशासन वादा खिलाफी स्थानीय मुद्दों शहरों कस्बों और गांवों में विकास कार्यों इत्यादि मुद्दों को लेकर आमजन की आवाज मुखर करेगी। कांग्रेस की आपसी कलह से प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण तैयार हो गया है। ब्यूरोक्रेसी और राज्य सरकार में खींचतान चल रही है, जिससे प्रदेश विकास में तेजी से पीछे होता जा रहा है। राजस्थान जैसा शांत प्रदेश आज अपराधों में सिरमौर बन गया है। जनता अस्पताल, घर, मंदिर, सड़क कहीं पर सुरक्षित नहीं है। अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं मुक-बधिर बालिकाओं की इज्जत सरेआम नीलाम हो रही हैं। कांग्रेस शासन में संतों और पुजारियों को या तो जला दिया जाता है या फिर उनको जलने पर मजबूर कर दिया जाता है।
जिला संयोजक योगेंद्र गोयल ने बताया कि जिले में 2 दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा का आरंभ भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित सिरोही से रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 4 दिसंबर से विधानसभा क्षेत्रों में इन रथों के साथ जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत होगी। 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रों में यह रथ गांव-गांव, गली-गली और ढाणी-ढाणी जाएगी। इस दौरान चौपाल एवं नुक्कड़ सभाएं होंगी। जिले की सभी पंचायतों एवं वार्ड तक पहुंचने का लक्ष्य है और यह यात्रा जिले के पांच लाख लोगों तक इस यात्रा का संदेश पंहुचेगा।
गोयल ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा में प्रत्येक रथ पर एक शिकायत पेटिका होगी, जिसमें उस विधानसभा के लोग अपनी शिकायतों को उस पर रख सकेंगे, उन शिकायतों का हम संकलन करेंगे। हमारे घोषणापत्र से लेकर हमारे चार्जशीट में उनका उल्लेख होगा। 14 से लेकर 20 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश सभाएं होंगी, एक बड़ी संख्या उसमें जुटेगी, जन आक्रोश यात्रा के जिला सह सयोजक अशोक पुरोहित ने कहा कि सभी विधानसभाओं में प्रभारी एवं सह-प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं, जो मंडल और बूथ स्तर तक संगठनात्मक ढांचा तय करेंगे। कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण सक्रिय सहभागिता होने वाली है। विधानसभाओं पर नवमतदाता जो अगले वर्ष अपने मत का इस्तेमाल करेंगे, उन तक भाजपा जनविरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ संदेश पहुंचाएगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, रेवदर विधायक जगसी राम कोली, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया जन आक्रोश यात्रा के जिला संयोजक योगेंद्र गोयल, जिला संयोजक अशोक पुरोहित सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.