बीएसएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम और मेडिकल शिविर लगाया:ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं के लिए सामान का वितरण किया

अनूपगढ11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सीमा सुरक्षा बल 23वी वाहिनी अनूपगढ़ ने मंगलवार को सीमावर्ती गांव 27 ए में सिविक एक्शन प्रोग्राम और मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगंगानगर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय उपमहानिरीक्षक महेंद्र कुमार सहारण ने किया ।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सामान का वितरण किया

पमहानिरीक्षक महेंद्र कुमार सहारण ने ग्रामीणों को विभिन्न तरह के सामान का वितरित किया। जिसमें गांव 27 ए के उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5 बेड, सामुदायिक भवन के लिए दो कंप्यूटर और विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों का वितरण किया गया। इसके अलावा बिंजौर के सामुदायिक भवन के लिए दो कंप्यूटर दिए गए और ग्राम 10 पी, 30 एपीडी, 22 पीटीडी और 4 केएएम के विद्यालयों के लिए प्रतियोगी पुस्तकों का वितरण किया गया। इसके साथ ही आयोजित मेडिकल शिविर में लोगों की निशुल्क जांच करके उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया।

महेंद्र कुमार सहारण ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे सीमा पर रहने वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाके में कभी भी ड्रोन की मूवमेंट, संदिग्ध व्यक्ति या कोई वस्तु दिखाई देती है तो तुरंत सीमा सुरक्षा बल को सूचित करें। कोई भी समस्या आती है तो हमें सूचित करें। ताकि हर संभव सहायता की जाए।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारियों के अलावा ग्राम पंचायत 27 ए के सरपंच मनवीर सिंह, गांव 90 जीबी के सरपंच जरनैल सिंह जम्मू, 4 एमएसआर के सरपंच सुभाष सहारण और 30 एपीडी के सरपंच पूरणमल, सीमा जन कल्याण समिति की तरफ से कार्यकर्ता लादूराम, संदीप स्वामी और महेंद्र श्योराण समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...