अनूपगढ़ कॉलेज की छात्राएं कबड्डी में रही दूसरे स्थान पर:गायन में सुनंदा को मिला सांत्वना पुरस्कार, कॉलेज पहुंचने पर किया स्वागत

अनूपगढ14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

श्रीगंगानगर के चौधरी बल्लू राम गोदारा राजकीय कॉलेज में महिला नीति के अंतर्गत महिला सप्ताह मनाया गया। इस आयोजन में अंतर महाविद्यालय की छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। अनूपगढ़ के सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय कॉलेज की छात्राएं कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता रही। इसके अलावा एकल गायन में कॉलेज की सुनंदा को सांत्वना पुरस्कार मिला। आज छात्राओं के अनूपगढ़ के कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्या ज्योति और स्टाफ के द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया ।टीम मैनेजर निधि खत्री ने छात्राओं की हौसला हफजाई करते हुए खेल भावना से खेल खेलने के लिए सराहना की।

कॉलेज की टीम ने कबड्डी में किया शानदार प्रदर्शन

टीम मैनेजर निधि खत्री ने बताया कि श्रीगंगानगर में आयोजित प्रतियोगिता में अनूपगढ़ के सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय कॉलेज की छात्राओं की कबड्डी की टीम ने भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में उपविजेता रही। टीम मैनेजर निधि खत्री ने बताया कि महिला नीति के अंतर्गत आयोजित गायन प्रतियोगिता में अनूपगढ़ के राजकीय कॉलेज की छात्रा सुनंदा के द्वारा बेहद ही मधुर गीत प्रस्तुत किया गया। जिसकी आयोजकों के द्वारा सराहना की गई। आयोजकों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान टीम मैनेजर निधि खत्री ने छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताया और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त, कॉलेज स्टाफ करवाता है तैयारी

आपको बता दे कि अनूपगढ़ के राजकीय कॉलेज में शारीरिक शिक्षक का पद काफी समय से रिक्त है और विद्यार्थियों के लिए खेलों की तैयारी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में खेल सामग्री भी नहीं है। मगर कॉलेज के स्टाफ के द्वारा अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को खेलों और विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियां करवाई जाती है। जिससे राजकीय कॉलेज के छात्र-छात्राएं अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।

खबरें और भी हैं...