घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला:प्लाट को लेकर कई दिनों से चल रहा था विवाद, पीड़ित के सर पर कुल्हाड़ी से किया वार, पत्नी के साथ भी मारपीट

अनूपगढ7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अनूपगढ़ के गांव 2 पीजीएम के एक युवक के घर में रविवार को घुसकर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला

घायल पाल सिंह पुत्र अजायब सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ घर पर था, तभी आरोपी बृजलाल पुत्र मांगीलाल निवासी 2 पीजीएम, विमला देवी पत्नी मांगीलाल निवासी 2 पीजीएम,ओम प्रकाश पुत्र हेतराम निवासी 2 पीजीएम, किशनलाल पुत्र दिलीप कुमार, निवासी 1 पीजीएम, विक्की निवासी 2 पीजीएम तथा कुछ अन्य लोग एक राय होकर उसके घर में घुस आए। घर में घुसे सभी लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा ओम प्रकाश पुत्र हेतराम ने उसके सिर में कुल्हाड़ी मारी। जिससे उसका सिर फट गया। पाल सिंह ने आरोप लगाया है कि घर में घुसे लोगों के द्वारा उसके साथ में उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई है। बदमाशों ने घर का सामान, मशीन ,गेट आदि भी तोड़ दिए गए हैं। पाल सिंह ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।

प्लाट को लेकर चल रहा था विवाद

जिसके बाद पीड़ित के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आकर उसे छुड़वाया और ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। साथ ही बताया कि आरोपी उसके प्लाट को लेकर कई बार उसके साथ विवाद कर चुके हैं और प्लाट को लेकर ही उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई लक्ष्मण सिंह के द्वारा की जा रही है।

एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घायल पाल सिंह का मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।