टाउन जिला अस्पताल के आगे बेमियादी धरने के पांचवें दिन मंगलवार को एंबुलेंस यूनियन के सदस्यों ने धरना दिया। जिला अस्पताल बचाओ समिति के सदस्य देवेंद्र पारीक ने बताया कि जबसे हनुमानगढ़ जिला बना है, तब से टाउन के साथ अन्याय किया जा रहा है। सरकारी कार्यालयों को शिफ्ट करने के बाद जिस जिला अस्पताल के आधार पर मेडिकल कॉलेज मिला, उसे अब शिफ्ट करने की योजना है।
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं की जाती, धरना जारी रहेगा। भगवानसिंह खुड़ी ने बताया कि 7 दिसंबर को जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इसके लिए शहर एवं नजदीकी गांवों में भी जनसंपर्क किया जा रहा है। मंगलवार को एंबुलेंस यूनियन के रोहताश सिंह, राजवीर सिंह, जगदीश टाक, दिनेश सारस्वत, राजकुमार सोनी, अनिल कुमार, डगन लाल, हरीश, पूर्णराम आदि सदस्य धरने पर बैठे। इस मौके पर सुशील जैन, जसकरण सिंह, गुरूद्वारा प्रेमनगर के प्रधान बलकरणसिंह ढिल्लों, ओमप्रकाश, सिराजुदीन चायल, नत्थूसिंह आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.