पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट न होने के दावाें बीच एक नया केस सामने आया है। जिस डाॅक्टर को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण किया गया जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि सैंपलिंग वैक्सीनेशन से पहले होने और इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट बाद में आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर के पहले से ही कोरोना संक्रमित होना मान रहा है। इस डॉक्टर की रीसैंपलिंग करवाई जाएगी। शनिवार को इस केस की दिनभर चर्चा रही। जिले में शनिवार तक पंजीकृत हो चुके 14448 डाॅक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ में से 8290 का वैक्सीनेशन हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित डॉक्टर से संपर्क कर लक्षणों की जानकारी ली। आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ के अनुसार इस बारे में स्वास्थ्य निदेशालय को अवगत करवा कर विशेषज्ञों की राय ली जाएगी।
शहर के एक डेंटिस्ट ने अपने बेटे को कोटा में कोचिंग क्लासेज ज्वाइन करवाने के लिए छोड़ने जाना था। कोचिंग संस्थान ने बच्चे को क्लास ज्वाइन करने से पहले कोरोना जांच करवा नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आने को कहा था। डॉक्टर और उसके बेटे ने 25 जनवरी को जिला अस्पताल में सैंपल दिए। 27 जनवरी को इस डॉक्टर ने ब्लॉक एरिया स्थित एक निजी अस्पताल में शुरू हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
डॉक्टर के अनुसार उसी दिन रात को उसे मामूली जुकाम हुआ। इसके अलावा तेज बुखार, सांस में तकलीफ जैसे अन्य कोई लक्षण नहीं थे। अगले दिन 28 जनवरी को उसके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव और उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अब भी किसी तरह की तकलीफ नहीं है। डाॅक्टर के अनुसार उन्होंने रिपोर्ट आने से पहले ही खुद को घर पर आइसोलेटेड कर लिया था। डाॅक्टर के अनुसार वे 22 जनवरी को पदमपुर रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में विवाह समारोह में शामिल हुए थे।
वहां से संक्रमित होने की आशंका है। इसके अलावा वे अपने क्लिनिक पर कोरोना से बचाव की पूरी एहतियात बरतते हैं। कोरोना संक्रमित डॉक्टर के अनुसार उन्होंने खुद को घर पर अलग कमरे में आइसोलेटेड रखा हुआ है। ताकि परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित न हाें।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.