ग्राम पंचायत रामसरा नारायण की कल्याण भूमि में 50 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसका शिलान्यास मंगलवार को किया गया। गुरुद्वारा के ग्रंथी ने अरदास कर नींव रखी। सरपंच रमनदीप हरदीपसिंह रोड़ाकपुरी, वीडीओ विमला स्वामी व एलडीसी वीरपाल, सहायक विजय कुमार, रामसिंह भुल्लर, जीवनसिंह, अशोक सहारण, निहालचंद, सुखमंद्रसिंह, मलकीत सिंह, गेजसिंह, जगमोहन सिंह, लालचंद्र, रघुवीर ओड, मलकीत, धर्मसिंह, गुरमेल सिंह, भूपराम, सुखदेव सिंह, मक्खन सिंह, हरभजन सिंह, गुरलाल सिंह आदि मौजूद रहे।
हरदीप सिंह रोड़ाकपुरी ने बताया कि गांव की कल्याण भूमि में विकास कार्यों के लिए 50 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है। यह कार्य मनरेगा व पंचायत द्वारा करवाया जाएगा। जोहड़ की काफी सालों से सफाई नहीं हुई थी। अब जोहड़ का दस लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार करवाया गया है। इसके अलावा पंचायत में विभिन्न विकास कार्य करवाए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.