सदर पुलिस ने तीन पुली स्थित बसंत विहार काॅलाेनी में एक मकान में दबिश देकर 12 लाेगाें काे ताश के पत्ताें पर दांव लगाते गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आराेपियाें के पास से 2 लाख 38 हजार रुपए नकदी भी बरामद की है।
आराेपियाें के खिलाफ दर्ज मामले में अदालत में इस्तगासा दायर किया जाएगा। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थाना के कांस्टेबल राधेश्याम और दीपक काे मुखबिर से सूचना मिली कि बसंत विहार के मकान नंबर 114 में कई सारे लाेग अवैध गतिविधि कर रहे हैं। इस पर थाना से एसआई बलवंतकुमार, एएसअाई कृष्णचंद्र, रामजीलाल, कांस्टेबल राधेश्याम व दीपक की टीम ने उक्त मकान में दबिश दी।
मकान मालिक भारतीश अरोड़ा काे ताश के पत्ताें पर दांव लगाते पकड़ा। उसके साथ हनुमानगढ़ टाउन की अंबेडकर काॅलाेनी निवासी कैलाश भाट, सादुलशहर के वार्ड 4 निवासी शंकरराम वर्मा, हनुमानगढ़ जंक्शन में सूरतगढ़ राेड स्थित अंबे वैली निवासी राकेश कुमार अरोड़ा, सादुलशहर राेड पर संगरिया तहसील के किशनपुरा उतरादा निवासी लालचंद जाट, चाैटाला में पाेस्ट ऑफिस के निकट निवासी इंद्रपाल मिरासी, खालसानगर के मकान के 12 निवासी अंकुर अरोड़ा, सादुलशहर थाना क्षेत्र के मन्नीनीवाली गांव निवासी कालूराम ब्राह्मण, चाैटाला गांव के कांकरिया बास निवासी विनोद कुमार अरोड़ा, सेतिया काॅलाेनी की गली नंबर पांच निवासी सुशील कुमार अरोड़ा, बीएसएफ राेड पर भगतसिंह काॅलाेनी निवासी मोनू कायस्थ व श्रीविजयनगर के वार्ड 18 तथा हाल मानसराेवर काॅलाेनी गली नंबर एक के मकान नंबर 20 निवासी दीपक ब्राह्मण ताश के पत्ताें पर दांव लगाते पकड़ा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.