लूट के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों ने तीस जनवरी को गांव चूनावढ़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तीस जनवरी की रात करीब बारह बजे ये आरोपी गांव के एक घर में घुस आए थे तथा वहां रह रहे दंपती का मुंह दबाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीमें पिछले कई दिन से आरोपियों की तलाश में थी। इस तरह की वारदतों को अंजाम देने वालों पर नजर रखी तो चार एलकेएस और पांच केके निवासी दो युवकों पर शक हुआ। उनकी लॉकेशन से जुड़ी जानकारियां जुटाई तो शक पुख्ता हो गया और आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह था मामला
गांव 23 जीजी के मंगतराम पुत्र बलदेवराज ने 31 जनवरी को मामला दर्ज करवाया कि तीस जनवरी की रात वह और उसकी पत्नी घर में सोए थे। इस दौरान रात करीब बारह बजे तीन-चार लोगों के घर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश करने की आशंका होने पर कमरे से निकल कर आए तो तीन चार युवकों ने उसका और उसकी पत्नी का मुंह दबा लिया और घर में घुसकर लूटपाट करने लगे। इन लोगों ने घर में दाे बैग में रखे करीब चालीस-पचास हजार रुपए, दो पुराने मोबाइल, एक चांदी की पायजेब, चांदी की चेन, चांदी की अंगूठी आदि लूट लिए।
पुलिस टीम ने दो को किया गिरफ्तार
एसएचओ तेजवंत सिंह की देखरेख में गठित पुलिस टीम ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी सतपाल सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र बक्शीश सिंह गोलूवाला थाना क्षेत्र के गांव चार एलकेएस का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी गुरबाज सिंह उर्फ गैजा पुत्र पाल सिंह घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव पांच केके का रहने वाला है। आरोपियों ने गाांव भगवानगढ़, गांव बींझबायला के पास, गांव रिड़मलसर तथा गांव सुलेमान की हैड में दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.