कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई सीईटी परीक्षा:सुबह से सेंटर्स पर पहुंचने लगे कैंडिडेट्स, जांच के बाद करवाया प्रवेश

श्रीगंगानगर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर में एक सेंटर के बाहर कैंडिडेट्स। - Dainik Bhaskar
श्रीगंगानगर में एक सेंटर के बाहर कैंडिडेट्स।

सीईटी परीक्षा शनिवार को शहर के 37 सेंटर्स पर शुरू हुई। सुबह से कैंडिडेट़्स परीक्षा देने के लिए पहुंचने लगे। शहर की सड़कों पर सुबह सात बजे से कैंडिडेट्स और उनके परिजन नजर आने लगे। परीक्षा से एक घंटे पहले यानी आठ बजे तक इन लोगों को सेंटर्स पर प्रवेश दिया गया। सुबह ठीक नौ बजे परीक्षा शुरू हुई। हर सेंटर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

शहर के चौधरी बल्लूराम गोदारा कॉलेज के बाहर कैंडिडेट्स।
शहर के चौधरी बल्लूराम गोदारा कॉलेज के बाहर कैंडिडेट्स।

ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था
शहर के सुखाड़िया सर्किल पर सेठ जीएल बिहाणी एसडी पीजी कॉलेज, स्कूल और लॉ कॉलेज में तीन सेंटर्स होने से यहां ट्रैफिक को लेकर विशेष इंतजाम किए गए। एनएच 62 पर ट्रैफिक को एक तरफ डायवर्ट कर दिया गया। कॉलेज के सामने तक स्टूडेंट पैदल ही जा सके। वहीं शहर के चौधरी बल्लूराम गोदारा गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, मटका चौक के गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सहित कई सेंटर्स के बाहर कैंडिडेट्स को लाइन में लगाकर प्रवेश दिया गया।

शहर के एक सेंटर के बाहर रखी जैकेट्स।
शहर के एक सेंटर के बाहर रखी जैकेट्स।

ड्रेस कोड की करवाई पालना
परीक्षा के दौरान सर्दी को देखते हुए ऊनी कपड़े और जूते पहनने की छूट तो दी गई लेकिन अन्य सभी नियमों की पालना सुनिश्चित की गई। महिला कैंडिडेट्स को गहने, गले में पहनी मालाएं आदि सेंटर के बारह छोड़नी पड़ी वहीं कई सेंटर्स के बाहर कैंडिडेट्स ने जैकेट्स बाहर छोड़कर प्रवेश किया।