गैस एजेंसी की हड़ताल तीन दिन के लिए स्थगित:पंचायती धर्मशाला से जुलूस के रूप में पहुंचे कलेक्ट्रेट, प्रशासन के आश्वासन पर माने

श्रीगंगानगर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर में एसपी ऑफिस के सामने एकत्र हुए लोग।

श्रीगंगानगर गैस सप्लाई यूनियन के प्रधान कालूराम मेघवाल का मोबाइल छीनने के मामले में सोमवार को शहर की गैंस एजेंसियों के संचालकों और सप्लाई वर्कर्स ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना है कि इलाके में श्रीगंगानगर के बाहर की एजेंसियां गैस सप्लाई कर रही हैं जो बिल्कुल गलत है। इस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संगठन पदाधिकारियों से अगले एक दाे दिन में तेल कंपनियों के अधिकारियों को बुलाकर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद हड़ताल तीन दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
पंचायती धर्मशाला से हुए रवाना
इससे पहले शहर की विभिन्न गैंस एजेंसियों के कर्मचारी श्रीगंगानगर गैस सप्लाई यूनियन के प्रधान कालूराम मेघवाल और श्रीगंगानगर एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रधान संजय मित्तल के नेतृत्व में पंचायती धर्मशाला के सामने एकत्र हुए। यहां से ये लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों को डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन दिया गया।

एसपी ऑफिस पर विरोध जताते एजेंसी कर्मचारी।
एसपी ऑफिस पर विरोध जताते एजेंसी कर्मचारी।

इसमें कहा गया कि शहर में बाहर की एजेंसियों की सप्लाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन ने इस मामले में गैंस कंपनियों के अधिकारियों से मीटिंग कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
एसपी को सौंपा ज्ञापन
इसके बाद एसपी आनंद शर्मा काे श्रीगंगानगर गैस सप्लाई यूनियन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। एसपी शर्मा को दिए ज्ञापन में कहा गया कि रसोई गैस सप्लायर्स के साथ समय-समय पर मारपीट के मामले हुए हैं। एसोसिएशन के प्रधान का मोबाइल छीन लिया जाना जाना गलत है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की। एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद हड़ताल तीन दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया।​​​

खबरें और भी हैं...