मुकदमा दर्ज:दुष्कर्म के आराेपी काे गिरफ्तार करने की मांग, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी

श्रीगंगानगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मटीलीराठान थाने में एक दलित विवाहित से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में बताया कि तीन सप्ताह बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, परिवार पर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार एक दलित महिला ने दुष्कर्म करने, मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में तीन सप्ताह पहले मटीली राठान थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए परिजनों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए बैठक में एक कमेटी बनाई गई। कमेटी के सदस्य ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...