बिजली गुल:शहर की कई कॉलाेनियों में आज दो से चार घंटे बंद रहेगी बिजली

श्रीगंगानगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर की कई काॅलाेनियाें में गुरुवार काे दाे से चार घंटे बिजली बंद रहेगी। डिस्काॅम के एक्सईएन वीआई परिहार ने बताया कि तीन पुली जीएसएस से निकलने वाले गाेविंदनगर फीडर की बिजली सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक बंद रहेगी।

बिजली बंद के दाैरान बिजली लाइनाें के रखरखाव का काम किया जाएगा। इससे तीन पुली, बसंत विहार, गाेविंद नगर, ऑफिसर काॅलाेनी व आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार सिविल अस्पताल ने निकलने वाले फीडर की बिजली सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक बंद रहेगी।

इससे कीर्ति नगर, विकास पुरी, पवन पुरी, लालचंद की ढाणी, पत्रकार काॅलाेनी, जिला चिकित्सालय के आसपास का क्षेत्र, लालचंद की ढाणी, हाकम मारूति गैरेज राेड, माॅडल टाउन व आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

इसके साथ ही शनि मंदिर जीएसएस से निकलने वाले फीडर नंबर आठ की बिजली सुबह आठ से दस बजे तक बंद रहेगी। इससे गुरुनानक बस्ती गली नंबर एक से अाठ, इंदिरा चाैक, इंडस्ट्रियल एरिया, लक्कड़ मंडी, रविदास नगर व आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।