पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बढ़ती महंगाई के बीच लगातार महंगी हाे रही घरेलू रसाेेई गैस आम आदमी की कमर ताेड़ रही है। तीन दिन पूर्व काे तेल कंपनियाें ने रसाेई गैस के दाम 25 रुपए प्रति सिलेंडर और बढ़ा दिए लेकिन सब्सिडी पिछले 7 महीनों से नहीं बढ़ रही है। अगस्त 2020 से प्रति सिलेंडर सब्सिडी महज 9.45 रुपए मिल रही है।
बढ़े रेटों के बाद श्रीगंगानगर शहर में उपभोक्ताओं को सिलेंडर 752.50 रुपए में मिलने लगा है, जबकि सब्सिडी समाप्त होनेे के कगार पर है। अप्रैल 2020 में श्रीगंगानगर में रसोई गैस सिलेंडर के रेट 772.50 रुपए था।
तब सब्सिडी 171.95 रुपए मिलती थी। उपभोक्ता काे जेब से 600 रुपए देने पड़ते थे। मई में रेट 600.50 रुपए करके सब्सिडी खत्म कर दी गई। अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक सिलेंडर के रेट में 142.50 रुपए का इजाफा हो चुका है।
हर महीने 46.65 लाख रुपए का बोझ पड़ेगा
गैस एजेंसी संचालकों के अनुसार जिले में 36 गैस एजेंसियां हैं। यहां से हर महीने करीब 3 लाख गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को दिए जाते हैं। रेट 25 रुपए बढ़ने से अब उपभोक्ताओं को 75 लाख रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। वहीं, 9.45 रुपए के हिसाब से बैंक खातों में सब्सिडी 28.35 लाख रुपए मिलेगी। यानी 46.65 लाख रुपए का बोझ पड़ेगा।
बेस प्राइस बढ़ने से बंद हुई सब्सिडी
गैस एजेंसी संचालक राजपाल नागपाल व गगन नागपाल के अनुसार अप्रैल के बाद से उपभाेक्ताअाें के लिए सब्सिडी कम हो रही है। पहले रेट बढ़ने पर सब्सिडी बढ़ती थी। अब ये फॉर्मूला नहीं अपनाया जा रहा है। अब सिलेंडर के बेस प्राइस बढ़ रहे हैं। इसी वजह से सब्सिडी कम होना बताया जा रहा है।
एजेंसी संचालकों के अनुसार कई उपभोक्ता बार-बार एजेंसी पर पूछने भी आते हैं कि सब्सिडी कम क्यों आ रही है। वे सब्सिडी कम आने पर नाराजगी भी जाहिर करते हैं। तब उन्हें ये बताकर संतुष्ट करना पड़ता है कि सब्सिडी केंद्र सरकार तय करती है। एजेंसी की बजाय गैस कंपनियां ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करती हैं।
इधर... 2.0 प्रतिशत वैट घटने के बाद भी पेट्रोल 40 पैसे व डीजल 35 पैसे बढ़ा
रसाेई गैस के अलावा पेट्राेल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। जनवरी के अंतिम सप्ताह में पेट्रोल व डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम किया था। तब 29 जनवरी को पेट्रोल 1.42 रुपए कमी के साथ 96.91 रुपए और डीजल 1.30 रुपए कमी के साथ 88.67 रुपए प्रति लीटर हुआ था। इसके बाद फिर रेट बढ़ने लगे हैं।
एक सप्ताह में पेट्रोल व डीजल के रेट क्रमश: 40 पैसे और 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विमल बिहाणी के अनुसार शनिवार को पेट्रोल 97.31 रुपए और डीजल 89.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बिहाणी के अनुसार 2 प्रतिशत वैट घटने के बाद भी श्रीगंगानगर में पेट्रोल व डीजल पंजाब की अपेक्षा प्रति लीटर 9.50 रुपए से 10 रुपए लीटर तक महंगा हो गया है।
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.