जेल गार्ड्स का मैस बहिष्कार:जिले में  कई गार्ड्स की तबीयत बिगड़ी, सेंट्रल जेल के 16 गार्ड्स अस्पताल में भर्ती

श्रीगंगानगर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती जेल गार्ड्स। - Dainik Bhaskar
श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती जेल गार्ड्स।

जेल गार्ड्स का मैस बहिष्कार बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा। इस बीच जिले की सब जेलों और श्रीगंगानगर की सेंट्रल जेल में अब तक करीब 25 गार्ड्स की तबीयत बिगड़ चुकी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। जेल गार्ड्स के प्रतिनिधियों को राज्य सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया है। बुधवार दोपहर तक वार्ता शुरू नहीं हुई थी।

धरना स्थल पर मौजूद गार्ड्स।
धरना स्थल पर मौजूद गार्ड्स।

13 जनवरी को शुरू हुई भूख हड़ताल
जेल गार्ड्स की भूख हड़ताल 13 जनवरी से शुरू हुई थी। सेंट्रल जेल के पचास से ज्यादा गार्ड्स सहित जिले के गार्ड्स ने इसमें भाग लिया है। सेंट्रल जेल के सोलह गार्ड्स सहित 25 से ज्यादा गार्ड्स की तबीयत बिगड़ चुकी है। इन लोगों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती और उनकी वेतन संबंधी कमियों को दूर नहीं करती गार्ड्स का आंदोलन जारी रहेगा।

जेल गार्ड को अस्पताल ले जाते साथी।
जेल गार्ड को अस्पताल ले जाते साथी।

इस बीच बुधवार को चीफ गार्ड गणेशराम, गार्ड कन्हैयालाल और सतपाल सहित सात लोगों को बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिले में अब तक 25 से ज्यादा जेल गार्ड्स की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है। इनमें अनूपगढ़ में छह, सूरतगढ़ में दो, श्रीकरणपुर में दो और रायसिंहनगर में एक गार्ड को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।