वैलेंटाइन वीक पर ग्राफिक्स में देखें लैला-मजनूं की कहानी:भारत-पाक बॉर्डर पर भरता है मोहब्बत का मेला, यहीं दोनों ने तोड़ा था दम

श्रीगंगानगरएक वर्ष पहलेलेखक: जयनारायण पुरोहित

सोमवार को वैलेंटाइन डे, प्यार के इजहार का दिन है। दुनियाभर में इस खास दिन काे लवर्स की ओर से सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास दिन से एक दिन पहले हम आपको बताते हैं कि राजस्थान में एक ऐसी जगह के बारे में, जहां मोहब्बत का मेला भरता है। 10 से 14 जून तक भरने वाले मेले में देशभर से प्रेमी जोड़े आते हैं।

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में लैला-मजनूं की मजार है। यह मजार मजनूं पोस्ट के नाम से भी फेमस है। जिंदगी भर साथ रखने के लिए मन्नत का धागा बांधते हैं। इस मजार पर 1960 से मन्नत का धागा बांधा जा रहा है। मन्नत पूरी होने के बाद वापस धागा खोला जाता है। हर धर्म से जुड़े प्रेमी यहां चादर भी चढ़ाकर जाते हैं।

खबरें और भी हैं...