नमो मंत्र फाउंडेशन की ओर से डिजिटल रामलीला मंचन को अधिक से अधिक लोगों तक प्रसार के लिए मंगलवार शाम एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली में किया गया। इसमें राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चैपाल, केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी, श्रीगंगानगर सांसद निहालचन्द, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन मनहर भाई जाला समेत देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक सांसदों ने हिस्सा लिया।
इसमें सांसद निहाल चन्द ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि की स्थापना के इस शुभ-वर्ष में नमो मंत्र फाउंडेशन का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। प्रभु श्रीराम शाश्वत हैं और जन्म से लेकर मरण तक हमारे जीवन का आधार हैं। देश व दुनिया को प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने डिजिटल रामलीला मंचन के इस प्रयास को अपने संसदीय क्षेत्र में हर एक पदाधिकारी और अलग-अलग संस्थाओं से आग्रह करके जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
5 करोड़ परिवारों तक इंटरनेट के जरिए पहुंचाई जाएगी डिजिटल रामलीला
नमो मंत्र फाउंडेशन की ओर से डिजिटल रामलीला मंचन के लिए ढाई घंटे के समग्र रामलीला के प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया गया है, जिसे विजयादशमी के दौरान 5 करोड़ परिवारों तक इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाने का लक्ष्य है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.