इंसानों व मवेशियों को बचाने के लिए उठाया कदम:आबादी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास बन रही ‘सुरक्षा दीवार’

श्रीगंगानगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बीकानेर डिवीजन में काम शुरू, देश भर में  बनेंगी 1 हजार किमी दीवारें - Dainik Bhaskar
बीकानेर डिवीजन में काम शुरू, देश भर में  बनेंगी 1 हजार किमी दीवारें

रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण होने के साथ ही मवेशियों व इंसानों की जान बचाने के लिए रेलवे अगले 6 माह में आबादी वाले क्षेत्र में ट्रैक के साथ-साथ 1000 किमी की दीवारें बनाएगा। रेलवे ने देशभर में अलग-अलग डीआरएम ऑफिस को इसके टारगेट व बजट भी मंजूर कर दिए हैं। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में इस पर काम भी शुरू हो गया है।

बीकानेर डिवीजन में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में एक-एक दीवार बनाई जा चुकी है, जबकि बीकानेर, भिवानी, सिरसा, रतनगढ़ व सादुलपुर में दीवारें बनाने का काम चल रहा है। बीकानेर डिवीजन समेत राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बड़े पत्थरों से सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। रेलवे का मानना है कि इन सुरक्षा दीवारों से ट्रेनें अपनी तेज गति से बिना किसी बाधा के दौड़ सकेंगी, साथ ही ट्रैक पर हादसे भी नहीं होंगे।

बीकानेर डिवीजन में रेलवे अभी रतनगढ़, सादुलपुर, बीकानेर, भिवानी व सिरसा में सुरक्षा दीवार बनवा रहा है। इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने 9.30 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इससे हादसे रुकेंगे, साथ ही ट्रेनें भी समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच पाएंगी। - अनिल रैना, सीनियर डीसीएम, बीकानेर डिवीजन

खबरें और भी हैं...