अंडर 14 खो-खो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम:दूसरे दिन श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ ने जीते मुकाबले, बीकानेर को दोहरी जीत

श्रीगंगानगर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर में खो-खो प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी। - Dainik Bhaskar
श्रीगंगानगर में खो-खो प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी।

चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को रोचक मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रतिभा दिखाई। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ ने अपने मुकाबले जीते वहीं बीकानेर को भी बुधवार को हुए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल हुई। प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार से मुकाबले चल रहे हैं। बुधवार को भी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया।

प्रतियोगिता में खेलती खिलाड़ी।
प्रतियोगिता में खेलती खिलाड़ी।

श्रीगंगानगर ने बूंदी और हनुमानगढ़ ने बारां को हराया

दूसरे दिन हुए मुकाबलों में श्रीगंगानगर ने बूंदी और हनुमानगढ़ ने बारां को हराया। श्रीगंगानगर ने 0-10 और हनुमानगढ़ ने 17-0 से मुकाबला जीता। इसके अलावा उदयपुर ने कोटा को 20-0, सीकर ने सिरोही को 28-2 से, टोंक ने करौली को 15-0 से, बीकानेर ने झुंझुनूं को 2-17 से, जैसलमेर ने बूंदी को 3-6 से, जयपुर ने भरतपुर को 19-03 से, चित्तौड़ ने बांसवाड़ा को 2-4 से, झालावाड़ ने बारां को 13-06 से, अलवर ने दौसा को 18-2 से, चूरू ने धौलपुर को 15-1 से, अजमेर ने जालौर को 6-9 से, बीकानेर ने बाड़मेर को 7-21 से, जोधपुर ने जैसलमेर को 8-4 से, डूंगरपुर ने करौली को 4-6 से, भीलवाड़ा ने चित्तौड़गढ को 24-5 से, हनुमानगढ़ ने बारां को 17-0 से तथा श्रीगंगानगर ने बूंदी को 0-10 से हराया।

एक मुकाबले में जीत के बाद टीमें।
एक मुकाबले में जीत के बाद टीमें।
खबरें और भी हैं...