राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में जिले के सभी जोन में उम्मीदवार खड़े करेगी। मंगलवार को श्रीकरणपुर में पत्रकारों से बातचीत में आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष और भोपालगढ़ के विधायक पुखराज गर्ग ने इस संबंध में घोषणा की । गर्ग ने कहा कि आरएलपी प्रदेश में तीसरे मजबूत मोर्चे के रूप में दिखाई दे रही है । पार्टी ने तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर एनडीए से नाता तोड़कर किसानों के साथ आंदोलन लडा और किसानों की एमएसपी संबंधी मुख्य मांग मनवाने के लिए पार्टी आंदोलनरत है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा सरकारों के समय में महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। आरएलपी ने विधानसभा और लोकसभा में आमजन के मुद्दों को उठाकर सरकारों का ध्यान आकर्षित किया है। पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने 65 दिन दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के साथ तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए लड़ाई लड़ी है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य व्यवस्था में बदलाव है। पार्टी संगठन को मजबूत करने और प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए इन चुनावों के माध्यम से जनाधार तैयार कर रही है तथा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.