बंदूक की नोंक पर कार लूटने की वारदात सामने आई है। आरोपियों ने मालिक को कहा कि, वह उसे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और काम के बाद कार देंगे। ऐसे में पुलिस को किसी वारदात होने की संभावना है। मामला श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर इलाके का है। लूट की वारदात गांव दो बीबीए के पास की गई।
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा इलाके के गांव 24 एसटीजी दूलवाना निवासी कार मालिक धर्मवीर ने बताया कि वह सोमवार को पीलीबंगा के टैक्सी स्टैंड पर कार लेकर खड़ा था। इस दौरान दो युवक आए और गजसिंहपुर के पास एक इलाके में जाने की बात कही। युवकों ने ड्राइवर को कहा कि दोनों में से एक गजसिंहपुर इलाके में उतर जाएगा और एक को पीलीबंगा वापस लाना होगा।
दो बीबीए के पास की लूट
आरोपियों ने गजसिंहपुर इलाके के गांव दो बीबीए के पास पहुंचते ही कार मालिक धर्मवीर को बंदूक दिखाई। धर्मवीर घबराकर कार से उतर गया तो बदमाश उसे बंदूक दिखाकर पास के खेत में ले गए। युवकों ने उसे बांधकर पटक दिया और कार लेकर भाग गए। कार मालिक ने मुश्किल से खुद को रस्सियों से आजाद किया और पास के गांव में पहुंचा। उसने गजसिंहपुर पुलिस और पास के टैक्सी स्टैंड के ड्राइवरों को सूचना दी।
बदमाश बोले, मकसद पूरा होने पर लौटा देंगे कार
कार मालिक धर्मवीर ने बताया कि बदमाशों ने कार लेकर जाते समय कहा कि वे उसे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और उनका मकसद पूरा होने पर कार को लौटा देंगे। पुलिस को बदमाशों के कार का उपयोग कर इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की आशंका है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते समय कार ड्राइवर का मोबाइल भी छीन लिया। हालांकि कार हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा की होने और वारदात श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर में होने के कारण पुलिस ने दो जिलों का मामला बताते हुए केस दर्ज नहीं किया है। घटना को लेकर टैक्सी ड्राइवरों में आक्रोश है।
एसएचओ बोले, पीलीबंगा में दर्ज होगा मामला
एसएचओ सुरेश मजोका का कहना है कि घटना सोमवार रात की है। पीड़ित ने गजसिंहपुर पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अपराध की शुरुआत पीलीबंगा में हो गई थी। ऐसे में मामला पीलीबंगा में दर्ज किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.