कस्बे के पुलिस थाने में बुधवार को लाया गया दुष्कर्म का एक आरोपी गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हाे गया। मेडिकल जांच के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाए इस आरोपी ने टॉयलेट जाने की बात कही। टॉयलेट जाने के दौरान खुला रोशनदान देखकर वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग गया।
पुलिसकर्मियों को जब तक आराेपी के भागने का पता लगता और वे उसके पीछे भागते आरोपी मौके से फरार हो चुका था। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी के भागने की सूचना मिलने के साथ ही टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी लेकिन दोपहर तक आरोपी का कोई पता नहीं लग पाया।
जीप में लेकर आए थे अस्पताल तक
आरोपी कस्बे के वार्ड 21 निवासी बलकार सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह रायसिख को पुलिसकर्मी जीप में थाने से सरकारी अस्पताल तक लाए थे। बलकारसिंह के खिलाफ कस्बे के एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री को भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस ने अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान पीड़ित की पुत्री का पता लगने पर किशोरी के बयानों के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, पोक्सो व एसी एसटी एक्ट की धाराएं जोड़ दीं। पुलिस ने बुधवार को आरोपी बलकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
अस्पताल परिसर से हुआ फरार
गुरुवार सुबह पुलिस आरोपी को लेकर मेडिकल मुआयने के लिए टिब्बी अस्पताल पहुंची। वहां आरोपी कुछ समय तक पुलिस के साथ चलता रहा। एएसआई जीत सिंह और दो कांस्टेबल उसके साथ थे। अस्पताल में पहुंचते ही आरोपी ने भागने की तैयारी कर ली। उसने पुलिसकर्मियों से टॉयलेट जाने की अनुमति मांगी। टॉयलेट जाने के दौरान वह मौके से टॉयलेट के रोशनदान से फरार हो गया।
आरोपी भागा तो मचा हड़कंप
पुलिसकर्मियों को आरोपी के भागने का पता चलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने आरोपी का पीछा भी किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सूचना पर टिब्बी थाना प्रभारी भूप सिंह सहारण मौके पर पहुंचे तथा आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगाई। दोपहर तक आरोपी का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.