जिले के केसरीसिंहपुर इलाके में रविवार को पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। हालांकि बीएसएफ ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि घुसपैठिया किन इरादों के साथ भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था और उसके पास क्या सामान मिला है। उसे केसरीसिंहपुर पुलिस को सौंपने के बाद उसके पास मिले सामान और उसके इरादों के बारे में जानकारी सामने आ सकती है।
गांव एक एक्स के पास बीएसएफ पोस्ट से किया गिरफ्तार
घुसपैठिया पाकिस्तान की ओर से आया तथा श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके में गांव एक एक्स के नजदीक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ ने उसे ललकारा। घुसपैठए के नहीं रुकने पर बीएसएफ के जवानों ने नजदीक जाकर उसे पकड़ लिया। इस संबंध में बीएसएफ के ऑफिसर्स को जानकारी दी गई। रविवार दोपहर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घुसपैठिए से पूछताछ शुरू की। घुसपैठिए का नाम लियाकत अली बताया गया है। बीएसएफ ने अब तक घुसपैठिए खुलासा नहीं किया है कि वह पाकिस्तान में किस इलाके का रहने वाला है और उसके भारत आने के पीछे क्या इरादा था। एसपी आनंद शर्मा ने घुसपैठिए के भारतीय सीमा में घुसने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद इस बारे में कुछ जानकारियां मिल सकती हैं।
पहले नुपुर शर्मा को मारने आया था घुसपैठिया
श्रीगंगानगर इलाके में इस साल जुलाई में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को मारने के लिए एक पाक घुसपैठिया रिजवान अशरफ जिले के हिंदुमलकोट इलाके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते पकड़ा गया था। उसके नुपुर शर्मा की हत्या के खतरनाक इरादे को देखते हुए इस बार पकड़े गए घुसपैठिए से बीएसएफ गहनता से पूछताछ कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.