शहर के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक के खिलाफ रविवार काे बच्चे की पिटाई करने के आराेप में केस दर्ज किया गया है। बच्चे की मां ने इस संबंध में थाने में परिवाद पेश किया था। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाया है। परिवाद में पूजा मसीह ने बताया कि थाने वाली राजकीय प्राथमिक विद्यालय में उसका बेटा समरत कक्षा चार में पढ़ता है।
शिक्षक जवंद सिंह ने रंजिशवश उसकी बुरी तरह पीटा पिटाई की। इससे बच्चे की आंख व गाल पर सूजन अा गई है। पूजा मसीह बताया कि उसने कुछ माह पहले स्कूल में घटिया मिड डे मील की अधिकारियों को शिकायत की थी। इसी बात काे लेकर शिक्षक बच्चे से रंजिश रखता है और समरत काे प्रताड़ित करता है। आराेप है कि घटना के राेज शुक्रवार को बच्चे के गाल पर थप्पड़ मारे व पटक कर डंडे से पिटाई की। इससे बच्चा डरा हुआ है। बच्चे का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है।
शिक्षक बाेले- दाे बच्चाें का आपस का झगड़ा
दूसरी ओर आराेपी मास्टर जवंद सिंह ने बताया कि स्कूल में शिक्षकाें की कमी है। इसलिए कक्षा 3 व 4 एक कमरे में थी। वे दूसरे कमरे में बच्चों को पढ़ा रहे थे। स्कूली बच्चे आपस में झगड़ पड़े तो एक मैडम ने बच्चों के झगड़ने की बात बताई। इस पर बच्चों को अलग-अलग किया। समरत ने एक बच्चे की बुरी तरह पिटाई की उसके परिजन स्कूल में उलाहना लेकर आए थे। हमने उनसे समझाइश की थी। मैंने िकसी बच्चे की पिटाई नहीं की। यह बच्चों का आपसी झगड़ा था। पुलिस जांच में मामला स्पष्ट हो जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.