सूरतगढ में न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र चौक सूरतगढ़ पर पीएफआरडीए एक्ट का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया गया। इस दौरान अलग अलग विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।
फेडरेशन के प्रदेश संयुक्त सचिव अनिल गोदारा ने बताया कि केंद्र सरकार के संस्थान पीएफआरडीए द्वारा राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लगभग 39000 करोड रुपए राज्य सरकार को लौटाने से मना कर दिया है। जिसके विरोध स्वरूप पीएफआरडीए एक्ट का पुतला दहन किया गया।
इससे पूर्व शाम सात बजे नगर पालिका स्थित रामलीला मैदान में शिक्षकों द्वारा फेडरेशन के ब्लॉक समंवयक रजनीश खन्ना के नेतृत्व में पीएफआरडीए एक्ट की प्रतिलिपियों का दहन किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक रणवीर राजपुरोहित, पवन कौशिक, सत्यनारायण सुथार, कृष्ण कायथ, राजेंद्र छिम्पा, पवन मिगलानी, अर्जुन डूकिया, विशाल डोडा, नर्सिंग ऑफिसर संदीप दुगेसर, राजेंद्र सारस्वत सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.