वार्ड नंबर 15 निवासी सरकारी शिक्षक हेमराज (32 ) पुत्र लाल चंद रैगर ने शुक्रवार रात को अपने कमरे में रस्सी के फंदे से झूले कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के सुबह नींद से उठने पर घटना का पता चला। मौके से एसएफएल एवं एमओवी टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए है। पुलिस को किसी प्रकार सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस शव उतार कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शारीरिक बीमारी के कारण कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। मृतक चौथ का बरवाड़ा में सरकारी शिक्षक था। हेमराज शुक्रवार को देर रात पत्नी रंजना से बातचीत करता रहा। बात करने के बाद करीब डेढ़ बजे पति-पत्नी सो गए। पत्नी शनिवार अल सुबह 5 बजे बाद उठी तो पति नजर नहीं आया। पति को ढूंढने के दौरान वह दूसरे कमरे में गई तो पति हेमराज छत के कड़े पर रस्सी के फंदे से झूलता दिखा। उसने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया। सूचना मिलने पर बनेठा एएसआई बालकिशन शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। कमरों की तलाशी लेने पर किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। शिक्षक के आत्महत्या की सूचना पर उनियारा डीएसपी भी मृतक के घर पहुंचे और मौका मुआयना किया। एसएफएल व एमओवी टीमों को बुलाकर मृतक द्वारा फांसी लगाने वाले कमरे में से साक्ष्य जुटाए। बेटे के आत्महत्या का कदम उठाने के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बूढ़े मां, बाप, पत्नी व 4 वर्षीय बेटे है। परिवार में अकेला ही कमाने वाला था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.