श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन:कृष्ण-रुक्मणी की भव्य झांकी सजाई, श्रद्धालुओं ने दिया कन्यादान

देवलीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

देवली शहर के समीप अंबापुरा पुनर्वास कॉलोनी स्थित दोलता मोड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के 6वें दिन गुरुवार की रात्रि को कथावाचक सरस किशोरी ने भगवान कृष्ण का मथुरा आगमन, कंस मर्दन, गोपी उद्धव संवाद, महारास लीला व ठाकुर जी के विवाह के कथा प्रसंगों का वर्णन किया। इस दौरान श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए तथा महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया।

आयोजक आचार्य धीरेंद्र पांडे ने बताया कि भगवान कृष्ण-रुक्मिणी विवाह की कथा में भगवान कृष्ण-रुक्मिणी की भव्य झांकी सजाई गई। भगवान कृष्ण रुक्मिणी विवाह पर श्रद्धालुओं ने कन्यादान किया। ठाकुर जी की सुंदर झांकी का दर्शन कर मधुर भजनों की धुनों पर नृत्य करते हुए भागवत कथा का श्रवण किया।