जनसुनवाई में फूट-फूटकर रोने लगी महिला:बीसुका उपाध्यक्ष ने सुनीं लोगों की समस्या, सपरपंच पति बोला-डिप्रेशन में हूं

मालपुरा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बीसुका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान मालपुरा क्षेत्र के दौरे के दौरान डाक बंगले में जनसुनवाई की, जिसमें लोगों द्वारा समस्या से अवगत कराया। वहीं जन सुनवाई के दौरान एक कार्यकर्ता ने आत्महत्या की थी चेतावनी और एक महिला जोर जोर से रोने लगी। बुधवार को डॉ. चंद्रभान डाक बंगले में एक पेड़ के नीचे जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और कार्यकर्ताओं ने पानी, बिजली, अतिक्रमण, सड़क, साफ सफाई , आवास की किश्त नही सहित कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर बीसुका उपाध्यक्ष ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को तुंरत समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत नगर सरपंच के पति और पूर्व सरपंच व कांग्रेस के महासचिव राजू सिंह ने बीसुका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान के समक्ष उपस्थित होकर कहा कि मेरे खिलाफ़ 9 कामों की जांच चल रही है, इस राज का क्या मतलब साहब, 10 दिन हो गए, डिप्रेशन में हूं गांव वालों को पूछ लो। पुलिस थानों में जनहित के मुद्दे उठाने पर मेरे और गावों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया, अगर गलत किया हो तो फांसी दे दो सजा दे दो। जो गुनाह किया नही,तो क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है इस पर मैं नाराज हूं।

बीसुका उपाध्यक्षल ने दिए निर्देश
वहीं जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने अपनी समस्या से अवगत कराते जोर जोर से रोने लग गई और कहा कि नगर पालिका द्वारा मेरी जमीन का पट्टा नहीं बनाया जा रहा है। मैंने जिला कलेक्टर ,एसडीएम व नगरपालिका के कई बार चक्कर लगा चुकी हूं, मेरे प्रार्थना पत्र पर जिला कलेक्टर ने जांच करने के आदेश दिए थे। जिस पर जांच भी हो गई लेकिन पट्टा नहीं बन रहा है। महिला ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। इसलिए मेरा काम नहीं हो रहा है, पैसे वालों के काम होते है। बीसुका उपाध्यक्ष ने एसडीएम रामकुमार वर्मा को तुरंत मामले की जॉच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।