12 दिन से लापता युवक का मिला शव:24 जनवरी को खेत की रखवाली के लिए निकला था, पुलिस ने ड्रोन से की तलाश

मालपुरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मालपुरा के टोडारायसिंह क्षेत्र के रायसिंहपुरा से लापता युवक का माधोगंज गांव के तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार गांव रायसिंहपुरा निवासी रूपलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर 24 जनवरी को घर से खेत पर रखवाली के लिए निकला था, परिजनों ने काफी तलाश के बाद 26 जनवरी को इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार को करीब 11 बजे गांव माधोगंज के तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस का सूचना दी। मौके पर थाना अधिकारी सीआई दातारसिह जाप्ते के पहुंचे।

काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकला गया। जिसके बाद परिजनों को मौके पर बुलवाया गया और रूपलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर के रूप में शिनाख्त करवाई गई। इसके बाद परिजन मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाने के लिए अड़ गए। परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान मौके पर पहुंचें और आस पास से पुलिस जाप्ता बुलवाया गया। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद ड्रोन से भी तलाशी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। गांव के बीचों बीच तालाब में शव तैरता हुआ दिखाई दिया। वहीं तालाब के दूसरे किनारे घाट पर मृतक की बाइक मिली है। परिजनों की मांग पर मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।