मारुति वैन व बाइक में भिड़ंत:गोवंश को बचाने के चक्कर में पलटी वैन, ड्राइवर सहित 6 लोग घायल

मालपुरा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मालपुरा में दूदू स्टेट हाइवे पर गोवंश को बचाने के चलते मारुति वैन और बाइक में भिड़ंत होने का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक ड्राइवर सहित 6 लोग घायल हो गए। घायलों को मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, मालपुरा से पचेवर की तरफ जा रही मारुति वैन और पचेवर की तरफ से सामने से बाइक आ रही थी। बरोल मोड के समीप सड़क पर पशुओं को बचाने के चक्कर में बाइक और वैन का संतुलन बिगड़ गया। जिससे मारुती वैन पलट गई। हादसे में वैन सवार भूरा गुर्जर, जडाव गुर्जर, रुकमा गुर्जर निवासी ढीबरु, धनराज गुर्जर व कार ड्राइवर सहित बाइक सवार पचेवर निवासी पन्ना लाल जैन घायल हो गए।

हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन

घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस ने वैन सवार घायलों को मालपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घायल बाइक सवार को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना पर पचेवर थाना प्रभारी रतन सिंह तंवर व पचेवर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।