बीसूका प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने गांव उनियारा खुर्द के देवनारायण मंदिर परिसर में सीआर लादी देवी साहू तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद साहू द्वारा निजी आय से नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति काे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। राज्य सरकार ने गरीबों, मजदूरों, किसानों सहित पिछडे वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है। इसके लिए पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच से सम्पूर्ण जानकारी ली जा सकती है। िवभिन्न योजनाओं के लिए ब्लॉक से जिला स्तर तक कमेटियां बनाई गई जो अधिकारियों के माध्यम से योजनाओं को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
डॉ. चंद्रभान ने उपस्थित अधिकारियों को जन समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के सांसद कोष से 5 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा की। सीआर लादी देवी साहू व रामप्रसाद साहू ने नवनिर्मित भवन में वाटर कूलर की घोषणा की।
पुलिस थाना, पीएचसी व पशु अस्पताल खुलवाने की मांग
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामप्रसाद साहू ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में यातायात सुविधाओं की कमी है। मोर में पुलिस थाना, पीएचसी तथा पशु अस्पताल का भी अभाव है। गौण मण्डी काे पूर्ण मण्डी का दर्जा, उनियारा खुर्द में स्थाई पुलिस चाैकी, कोटडी गांव में बस स्टेण्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संवारिया में मेल नर्स द्वितीय पोस्ट स्वीकृत कराने आदि मांगे भी रखी।
कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, केकड़ी पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू, मालपुरा पालिकाध्यक्ष आशा नामा, डीआर भरतराज चौधरी, घीसी गुर्जर, छोगालाल गुर्जर, सीआर सदाकंवर, शिवराम प्रजापत, मीरा देवी गुर्जर, हरिराम गुर्जर, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामदयाल सुवालका, एडवोकेट महावीर तोगडा, पूर्व डेयरी चेयरमेन गोपाल चौधरी, मालपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष बलराम चौपडा, उनियारा खुर्द सरपंच लक्ष्मण सिंह, अरविंद सिंगोदिया, हनुमान सिंघल, जहूरभाई, कुहाड़ा बुजुर्ग सरपंच सत्यनारायण राव, संवारिया सरपंच भूरी देवी सांडीवाल, एसडीएम रूबी अंसार, विकास अधिकारी सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.