आचार्य अभिषेक जैन के सानिध्य व सकल दिगंबर जैन समाज आदर्श नगर के संयुक्त तत्वावधान में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर अग्रवाल जैन मन्दिर पर गाजे बाजे के साथ 16 दिवसीय पावन पखवाडा वैशाख शुक्ल एकम से पूर्णिमा तक श्री शांतिनाथ महामण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर मंत्री विनोद कलई वालो ने बताया कि एकम तिथि को भगवान कुंथुनाथ का जन्म, तप, मोक्ष, द्वितीय को भगवान का अभिषेक शांतिधारा, तृतीय तिथि को दान दिवस, चतुर्थी व पंचमी को भक्ति भाव से भगवान शान्ति नाथ की आराधना व षष्टमी को अभिनंदन नाथ भगवान का गर्भ, मोक्ष कल्याणक का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस शांतिनाथ मंडल विधान के ओमप्रकाश ललित कुमार निवाई वाले, उत्तमचंद प्रकाशचंद फूलेता वाले, मोहनलाल महेन्द्र कुमार कलईवाले, पदम चंद दिनेश कुमार पासरोटिया, कैलाशचन्द, सुनील कुमार लावावाले, राजेश कुमार, देवेन्द्र कुमार दायवाले, पुण्यार्जक रहे। इस दौरान अध्यक्ष पारसचंद फुलेता, लालचन्द दत्तवास, मनोज जैन बगड़ी, अनिल जैन, महावीर जैन, महिला मंडल सदस्या व समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.