मिनी पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध मांडकला सरोवर के पास 15 दिवसीय पशु मेला चल रहा है। यहां किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे 2 पक्ष के 7 लोगों को नगरफोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि मांडकला मेले में आपसी कहासुनी को लेकर 2 पक्ष झगड़ा कर रहे थे, जिससे माहौल खराब हो रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जेल निवासी बनवारी पुत्र मदनलाल बागरिया, मेहंदवास थाना क्षेत्र के मीरगंज शेरपुर निवासी मेवाराम पुत्र रोडू लाल बगरिया, सीताराम पुत्र मेवालाल बागरिया, रामस्वरूप पुत्र रोडू लाल बागरिया, मौजी राम पुत्र रोडू लाल बागरिया, हीरालाल पुत्र रोडू लाल बागरिया, नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा निवासी हरलाल पुत्र मोतीलाल बागरिया को गिरफ्तार किया है।
नगरफोर्ट थानाधिकारी चुंडावत ने बताया कि इन दिनों मेले में बड़ी संख्या में व्यापारी और श्रद्धालु आ रहे हैं और कई दुकानें लगी हुई है। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात कर रखा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.