सरसों के 90 कट्टे चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार:चोरों के घरों से 80 कट्टे बरामद, 6 महीने पहले गोदाम में की थी चोरी

टोंक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर उनको घरों से 80 कट्टे बरामद कर लिए।

टोंक में 6 महीने पहले गोदाम से सरसों की बोरियां चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 80 कट्टे भी बरामद कर लिए।

थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि 7 मई को सदर थाना क्षेत्र में शहर के तेलियों की गली छोटा तख्ता निवासी कमलेश साहू ने रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि उसके गोदाम में सरसों की बोरियाँ रख रखी थी, जिससे सरसों के 90 कट्टे चोरी हो गए थ। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी बमोर निवासी तेजमल माली, चूरिया निवासी दिलखुश भील और ज्ञानपुरा निवासी सोनू भील को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर सरसों के 80 कट्टे भी उनके घरों से बरामद कर लिए है। पुलिस अब इनसे और भी चोरी की वारदात के खुलासे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।