कोतवाली थानांतर्गत कालीपलटन में दंगा होने की गलत सूचना मिलने पर पुलिस को अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ी और मामला कोरी अफवाह निकला। इसपर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गलत सूचना देने वाले इसरार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि शाम को कंट्रोल रुम पर किसी ने सूचना दी थी कि कालीपलटन वाल्मिकी पुलिया के पास दो समुदाय में दंगा होने से तनाव हो गया है।
इसकी जानकारी मिलने ही तुरंत कोतवाली थानाधिकारी व मय जाब्ते को लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन मौके पर ऐसा नही मिला। इसके बाद सूचना देने वाले को ट्रेस किया गया। जो चाय की दुकान चलाने वाला कालीपलटन निवासी इसरार निकला। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने भीड़ इकठ्ठा देखकर बिना पुख्ता जानकारी के ही दंगा होने सूचना दे दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.